December 21, 2024

सेंट बोटैनिका ने ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर खान के साथ डीवीसी लॉन्च किया

नई दिल्ली: सेंट बोटानिका, जो कि एक प्रमुख डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) ब्यूटी ब्रांड और दक्षिण एशिया के सबसे बड़े ब्यूटी एंड पर्सनल केयर समूह गुड ग्लैम ग्रुप का हिस्सा है, ने अभिनेत्री व ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर ख़ान के साथ अपनी नई हेयर केयर रेंज मोरक्कन आर्गेन हेयर केयर के लिये एक नया डीवीसी लॉन्च किया है, जिसमें असरदार सैल्फ-केयर प्रोडक्ट्स तैयार करने में दुनियाभर के बेहतरीन इनग्रेडिएंट्स के इस्तेमाल को हाईलाईट किया गया है।

इस कैम्पेन में उपभोक्ताओं को उनके सेल्फ़-केयर प्रोडक्ट्स में दुनिया के बेहतरीन इनग्रेडिएंट्स इस्तेमाल करने की सेंट बोटानिका की कमिटमेंट को हाईलाइट किया गया है। मोरक्को से मंगाये गये आर्गन ऑयल युक्त शानदार, शक्तिशाली मिश्रणों की रेंज के इस कैम्पेन में सेंट बोटानिका के मूल सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया है: दुनिया भर की असरदार सामग्रियों का इस्तेमाल करना, मज़बूत व असरदार  फॉर्मूलेशन तैयार करना, यह सुनिश्चित करना कि उत्पाद नुक़्सानदेह कैमिकल्स   से मुक्त हों और गारंटीशुदा नतीजों के लिए कठोर वैज्ञानिक परीक्षण करना। करीना कपूर ख़ान की व्यापक अपील का फ़ायदा उठाते हुए,  डिजिटल वीडियो कैम्पेन सैल्फ़-केयर के लिये ज़रूरी प्रोडक्ट्स में हाई क्वालिटी के इनग्रेडिएंट्स के इस्तेमाल का भरोसा दिला कर  उपभोक्ताओं की नई पीढ़ी को आकर्षित  करता है।

गुड ग्लैम ग्रुप की गुड ब्रांड्स सीईओ, सुखलीन अनेजा ने कहा,“सेंट बोटेनिका में हमारा मेन फ़ोकस और कमिटमेंट अपने प्रोडक्ट्स में दुनिया की बेहतरीन सामग्रियों का उपयोग करने पर है। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे उपभोक्ता अपने हेयर-केयर के मामले में बेमिसाल क्वालिटी और लक्ज़री का अनुभव करें। करीना कपूर ख़ान के साथ हमारे लेटेस्ट डीवीसी और साझेदारी से सेंट बोटेनिका की फिलासफ़ी और बेहतरीन सैल्फ-केयर प्रदान करने के हमारे समर्पण को मज़बूती मिलती है।“

अपना उत्साह व्यक्त करते हुए अभिनेत्री और ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर ख़ान ने कहा, “सेंट बोटैनिका के साथ मेरे जुड़ाव को अब एक साल से ज़्यादा हो चला है और इस दौरान मैंने पूरे दिल से ब्रांड की कोर फिलासफ़ी को अपनाया है। सेंट बोटानिका दुनिया की बेहतरीन सामग्री वाले सावधानी से तैयार किए गए फॉर्मूलेशन के साथ टॉक्सिन फ्री प्रोडक्ट्स मुहैय्या कराने के लिए समर्पित है। प्रोडक्ट्स के साथ मेरा तजुर्बा और ब्रांड वैल्यू की गहरी पहचान सेंट बोटेनिका की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए मेरे जोश को बढ़ाते हैं।”

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed