December 21, 2024

ईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर लिमिटेड ने चैनल पार्टनर मीट “पॉवर ऑफ वन” का आयोजन किया, जिसमें इन्वर्टर बैटरी के 100 से ज्यादा मॉडल लॉन्च किए

लखनऊ: लास्ट माइल ई-मोबिलिटी सॉल्यूशंस, कंटिन्यूड एनर्जी सॉल्यूशंस और सोलर रूफटॉप सॉल्यूशंस की विशेषज्ञ कंपनी, ईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर लिमिटेड ने लखनऊ में अपनी चैनल पार्टनर मीट “पॉवर ऑफ वन” का आयोजन किया। इस मीट में मध्य और पूर्वी यूपी के 300 से ज्यादा चैनल पार्टनर्स के बीच कंपनी ने नेटवर्किंग बढ़ाने, अपडेट साझा करने, और भविष्य की रणनीतियों पर बातचीत करने का सुनहरा मौका दिया। 

इस मेगा इवेंट में ईस्टमैन ऑटो एंड पॉवर ने ईस्टमैन ब्रांड के अपने पोर्टफोलियो में 100 से ज्यादा नए मॉडल लॉन्च किए। ईस्टमैन के लिए लखनऊ काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यूपी का बाजार इन्वर्टर और इन्वर्टर बैटरी की बिक्री में 28% तक का योगदान देता है। इसके पोर्टफोलियो का विस्तार होने के बाद यह ब्रांड 100Ah से लेकर भारत में पहली बार 400Ah क्षमता तक के समाधान लेकर आया है, जिससे आवासीय हो, वाणिज्यिक हो या औद्योगिक, हर तरह के उपयोग के लिए ऊर्जा समाधान प्राप्त हो सकेगा। इस लॉन्च के बाद ईस्टमैन इन्वर्टर बैटरी बाजार की अग्रणी कंपनी बन गई है, जो उद्योग में सबसे बड़ा पोर्टफोलियो, सबसे ज़्यादा क्षमता और सबसे लंबी वारंटी प्रदान कर रही है। यह ऊर्जा की हर जरूरत के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान कर रही है। यह लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने अपने सिस्टर ब्रांड ADDO के अंतर्गत 70 से अधिक नए मॉडल पेश करने की घोषणा भी की है, जिसके बाद अब यह 170 से अधिक SKU पेश कर रही है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed