December 21, 2024

सच में विराट क्रिकेट का किंग है

विराट कोहली के इंटरनेशनल डेब्यू के 15 साल हो गए हैं, वह साल था 2008, जब 19 साल के युवा भारतीय क्रिकेट के खेल का सबसे चमकदार सितारे ने 18 अगस्त 2008 में विराट ने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। और इसमें कोई शक नहीं की आज वह क्रिकेट इतिहास का सबसे महानतम बैटर में अपना नाम शुमार कर लिया है। साथ ही वर्त्तमान क्रिकेट के किसी भी बैटर से अपनी होने वाली तुलना पर लम्बे समय तक विराम लगा दिया है।

सालो की अथक मेहनत , लगन , फिटनेस, और रनो की न ख़तम होने वाली भूख के बल पर 35 साल का विराट ने आज जब न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 117 रन बना कर आउट हुए तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का 49 शतक का कीर्तिमान को तोडा डाला और 50 ODI शतक का एक ऐसा कीर्तिमान रच दिया जिसे आनेवाला समय में कोई बैटर सपने में भी तोड़ने के करीब नहीं दिखता है।

अपने 50 शतक पर विराट ने कहा, रिकॉर्ड से जयादा देश के लिए जितना जयादा महत्पूर्ण है, इस मौके पर अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर से उन्हें मुबारकबाद भी मिली, आईये इस मौके पर आज हम विराट के कुछ सबसे बड़े क्रिकेट के कीर्तिमानों की चर्चा करेंगें

• विराट ने वनडे क्रिकेट में 205 पारियों में सबसे तेज 10 हजार रन बनाये है। जबकि दूसरे नंबर के सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियां लीं।
• विराट कोहली लगातार तीन कैलेंडर साल 2016, 2017, 2018 में 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले विश्व क्रिकेट के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
• विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं।
• विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 20 प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी है।
• 291 यदि में 58 से ज्यादा का ODI में औसत भी असाधारण है
• एक कैलेंडर साल में 6 वनडे शतक लगाने वाले विराट दुनिया के एकमात्र कप्तान रहे।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed