छावा के एलबम लॉन्च में ए.आर. रहमान की बेहतरीन परफॉर्मेंस ने जीता लोगों का दिल

लखनऊ : एक भव्य म्यूज़िकल कार्यक्रम में एकेडमी अवार्ड विजेता कंपोज़र, ए.आर. रहमान ने छावा के अत्यधिक प्रतीक्षित एलबम का लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने ताकत, भावनाओं और ऐतिहासिक भव्यता का प्रदर्शन करते हुए एक जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी। एलबम के अनावरण के मौके पर फिल्म के कलाकार विकी कौशल और रश्मिका मंदाना, डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर, प्रोड्यूसर दिनेश विजान, और प्रोजेक्ट की क्रिएटिव टीम भी मौजूद थी। इस संगीत संध्या के अवसर पर ए.आर. रहमान ने मीठे गीतों और भव्य व्यवस्थाओं के साथ अपने सिग्नेचर स्टाईल में संगीत का ऐसा माहौल बना दिया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान द्वारा निर्मित और लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित छावा की वर्ल्डवाईड रिलीज़ 14 फरवरी, 2025 को हो गई है।

छावा का एलबम लॉन्च संगीत का एक महाआयोजन था, जिसमें ए.आर. रहमान और उनकी टीम ने छावा एलबम से कुछ ऐसे सम्मोहक गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डांस ट्रूप की ऊर्जा ने हर परफॉर्मेंस को जीवंत कर दिया, जिससे माहौल की तीव्रता परवान चढ़ गई। हर ताल, हर तान बाणों की तरह वातावरण को चीरते हुए लोगों के कानों तक पहुँच रही थी और उन्हें मीठे स्वरों में मराठा गौरव का एहसास करा रही थी। इसके बाद कलाकारों और ए.आर. रहमान के बीच बातचीत के माध्यम से दर्शकों को छावा एलबम के भाव की झलक प्राप्त हुई।

दिग्गज संगीतकार, ए.आर. रहमान ने कहा, ‘‘कुछ फिल्में केवल कहानियाँ नहीं होती हैं। वो धड़कते दिल की गर्जना होती हैं। छावा उन्हीं में से एक है। मुझे लक्ष्मण उटेकर, दिनेश विजान, विकी कौशल, रश्मिका मंदाना और अपनी बेहतरीन म्यूज़िकल टीम के साथ इस फिल्म का स्कोर, बीजीएम और गाने बनाने में बहुत मजा आया। मुझे उम्मीद है कि मेरे सभी फैंस को यह संगीत उतना ही पसंद आएगा, जितनी खुशी इसे बनाने में हमें हुई है। मैं अब अपनी यह पेशकश श्रोताओं द्वारा सुने जाने का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूँ। छावा 14 फरवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।’’

विकी कौशल ने कहा, ‘‘छावा का हिस्सा होना बहुत गर्व की बात है, खासकर तब, जब इसका संगीत महान संगीतकार ए.आर. रहमान सर ने बनाया हो। मैंने उनके साथ पहली बार काम इस फिल्म में किया है। उन्हें इन खूबसूरत ट्रैक्स को लाईव परफॉर्म करते हुए देखना एक यादगार अनुभव है, जो आजीवन मेरे दिल में रहेगा। अब यह एलबम रिलीज़ हो चुका है, इसलिए मैं इन गानों के लिए श्रोताओं की प्रतिक्रिया देखने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। ये शानदार गीत हैं और मुझे उम्मीद है कि ये आप सभी को बहुत पसंद आएंगे।’’

रश्मिका मंदाना ने कहा, ‘‘विकी और मेरे लिए गर्व की बात है कि हमें छावा में ए.आर.रहमान जैसे महान संगीतकार के साथ काम करने का अवसर मिला है। इस एलबम के हर गाने में एक इतिहास है, जो प्यार, बलिदान और कर्तव्य की कहानी कहता है। इन सभी कहानियों को बहुत खूबसूरती से बुना गया है। रहमान सर ने जिस गहराई से इस फिल्म की भावनाओं को संगीत में उतारा है, वह अद्भुत है और मेरे करियर के सबसे खास लम्हों में से एक है। इस ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना मेरी खुशकिस्मती है, जिसे मैं हमेशा अपने दिल में संजोकर रखूंगी।’’

इरशाद कामिल ने कहा, ‘‘छावा के लिए गानों के बोल लिखना एक कलात्मक साधना थी। हर बोल में एक योद्धा के सफर का वास्तविक प्रतिबिंब पेश करना था, उनके बलिदान, साहस और गौरव की भावना को आत्मसात करना था। मैं मराठाओं की अदम्य भावना को गौरवान्वित करना चाहता था, उनके साहस और अटूट प्रतिबद्धता का गुणगान करना चाहता था। इन गानों को उतनी ही शुद्धता के साथ बनाया गया है, जितना सटीक एक तलवार का वार होता है। ये गाने केवल एक कहानी नहीं कहते हैं, बल्कि छत्रपति संभाजी महाराज के अमर साहस की गाथा पेश करते हैं। यह एलबम बनाना केवल हमारा काम नहीं था, बल्कि यह एक कर्तव्य था, जो पूरा करने का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।’’

ए.आर. रहमान के संगीत के साथ यह फिल्म कहानी वाचन की एक बेहतरीन मिसाल है। विकी कौशल महान सेनानायक और शेरपुत्र, छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में अतुलनीय साहस और संकल्प का चित्रण कर रहे हैं। उनके प्रतिद्वंदी और क्रूर मुगल शासक, औरंगजेब के किरदार में दिग्गज अभिनेता अक्षय खन्ना हैं। इस फिल्म में इन दोनों शासकों के बीच का महासंग्राम दिखाया गया है। कहानी में शक्ति का संचार कर रही हैं, महारानी येसुबाई भोंसले के किरदार में रश्मिका मंदाना, जो स्वराज्य और छत्रपति की रानी के रूप में सौंदर्य और शक्ति की प्रतिमा पेश करती हैं। फिल्म का संगीत सोनी म्यूज़िक एंटरटेनमेंट इंडिया ने पेश किया है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed