कैनन ने अपने ‘एडॉप्ट ए विलेज’ अभियान के अंतर्गत परिवली गाँव में परिवर्तन लाया

गाँव में शिक्षा, आँखों की देखभाल, पर्यावरण और सशक्तीकरण के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विकास एवं बुनियादी ढांचे में सुधार दर्ज किया गया
मुंबई : सामुदायिक विकास की अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत, कैनन इंडिया ने चार साल पहले महाराष्ट्र के भिवांडी में परिवली गाँव को गोद लिया था। यह कंपनी के ‘एडॉप्ट ए विलेज’ अभियान के तहत गोद लिया गया सातवाँ गाँव था। इस अभियान द्वारा गाँव में आए महत्वपूर्ण परिवर्तन की खुशी तब और बढ़ गई, जब कैनन इंडिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ, श्री तोशियाकी नोमुरा ने नवनिर्मित रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सुविधा एवं रिचार्ज पिट का उद्घाटन किया, जिससे महाराष्ट्र में घटते जल स्तर की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी। ये सस्टेनेबल, किफायती और ईको-फ्रेंडली समाधान स्कूलों में टॉयलेट की सुविधा, स्कूल परिसर की सफाई, और पौधों में पानी डालने के लिए आवश्यक जल की आपूर्ति करेंगे।
अपनी 4ई की नीति के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे केंद्रित अभियानों के अंतर्गत कैनन इंडिया द्वारा 594 विद्यार्थियों का प्रवेश रिसोर्स सेंटर और कंप्यूटर क्लासेस में कराया गया है। इस स्कूल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के ‘माई स्कूल, ब्यूटीफुल स्कूल’ अभियान द्वारा संपूर्ण विकास के लिए दो बार सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा कैनन द्वारा स्थानीय इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत बनाने में भी मदद की गई है। कंपनी द्वारा ड्रिंकिंग वॉटर स्टेशन, लड़के व लड़कियों के लिए टॉयलेट्स का निर्माण तथा एक फंक्शनल लाईब्रेरी की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। इसके अलावा, विद्यार्थियों को रोजगार के योग्य और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 354 विद्यार्थियों को कौशल पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। कंपनी द्वारा ‘विज़न सेंटर’ स्थापित करके नेत्र जाँच शिविरों द्वारा 4174 लोगों की आँखों का परीक्षण किया गया है। साथ ही, वातावरण की स्वच्छता बनाए रखने के लिए 1685 पेड़ लगाए गए हैं। इसके अलावा, कंपनी द्वारा गाँव वालों को नियमित तौर से स्वच्छता अभियान चलाने में मदद की जाती है।
परिवली गाँव में चार साल पूरे करने के बारे में कैनन इंडिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ, श्री तोशियाकी नोमुरा ने कहा, ‘‘कैनन में हमारा फ्लैगशिप प्रोजेक्ट, ‘एडॉप्ट ए विलेज’ समग्र विकास पर केंद्रित है, जो एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के लिए बहुत आवश्यक है। पिछले चार सालों में परिवली गाँव की उल्लेखनीय प्रगति परिवर्तन लाने में सामूहिक प्रयासों की शक्ति का प्रदर्शन करती है। इस गाँव को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाकर और महत्वपूर्ण कौशल प्रदान करके हम न केवल एक समुदाय को सशक्त बना रहे हैं, बल्कि सस्टेनेबल प्रगति की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत भी कर रहे हैं। परिवली में हुए सकारात्मक परिवर्तनों से मुझे गहरी प्रेरणा मिलती है। इससे एक उज्जवल भविष्य बनाने, सभी को बेहतर अवसर प्रदान करने तथा विकास सुनिश्चित करने के हमारे संकल्प को बल मिलता है।’’
‘एडॉप्ट ए विलेज’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत संगठन ने पिछले साल स्किल इंडिया मिशन के अनुरूप एक स्किल डेवलपमेंट और लिवलिहुड प्रोग्राम शुरू किया था। यह प्रोजेक्ट के अंतर्गत कैनन इंडिया द्वारा शहरी झुग्गियों में रहने वाले 18 से 25 साल के युवाओं को ग्राहक-केंद्रित, ग्रे-कॉलर नौकरियों के लिए तैयार किया जाता है, ताकि वो स्थिर व बेहतर रोजगार के अवसर पा सकें। इस प्रोग्राम में अभी तक 541 युवाओं को प्रवेश दिया जा चुका है, तथा 234 युवाओं को नौकरी मिल चुकी है, जिससे उनकी पारिवारिक आय दोगुनी हो गई है।
‘एडॉप्ट ए विलेज’ अभियान की शुरुआत साल 2012 में की गई थी, जिसके बाद कैनन इंडिया द्वारा भारत में विशेष अवधि के लिए गाँवों को गोद लेकर उनका समग्र विकास किया जाता है। इस अभियान के अंतर्गत पिछले दशक में काफी विस्तृत परिवर्तन आया है। कंपनी ने अपने द्वारा गोद लिए गए गाँवों में अपनी 4ई की नीतियों के अंतर्गत विकास किया है, तथा बुनियादी ढांचे में सुधार लाया है। वर्तमान में कैनन ने 9 गाँवों को गोद लिया हुआ है, जिनमें हरियाणा में नंदरामपुर बास, महाराष्ट्र में परिवली, कर्नाटक में अन्नाडोडी, और कोलकाता में कल्याणपुर शामिल हैं।