ओसवाल बुक्स ने इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर में अपनी बेस्ट-सेलर और नई प्रकाशित किताबों के साथ हिस्सा लिया

कोलकाता: विश्वसनीय एजुकेशनल पब्लिशिंग हाउस, ओसवाल बुक्स ने 2025 इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर में हिस्सा लिया है। यह एशिया के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक कार्यक्रमों में से एक है। इस बुक फेयर में पिछले सात सालों से लगातार हिस्सा लेकर ओसवाल बुक्स द्वारा स्टूडेंट्स, पैरेंट्स एवं एजुकेटर्स को अपनी बेस्टसेलर और नई प्रकाशित किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कक्षा 9 से 12 के लिए ओसवाल बुक्स के सीआईएससीई बोर्ड क्वेश्चन बैंक और सैंपल पेपर हमेशा सबसे ज्यादा मांग में रहते हैं। इन्हें कोलकाता में स्टूडेंट्स और पैरेंट्स, दोनों ही बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। ये किताबें स्टूडेंट्स को अपने एकेडेमिक प्रदर्शन में सुधार लाने में मदद करने के लिए तैयार की गई हैं, जो ओसवाल की सबसे लोकप्रिय किताबें हैं।
अपनी बेस्टसेलर्स के अलावा, ओसवाल बुक्स द्वारा स्टूडेंट्स को प्रेरणा देने के लिए अपने स्टॉल पर कई दिलचस्प गतिविधियाँ की जाएंगी। यहाँ पर इंटरैक्टिव सत्रों के साथ मुफ्त उपहार दिए जाएंगे और ओसवाल के नए एजुकेशनल इनोवेशन से रुबरु होने का मौका मिलेगा। इस फेयर में पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को ओसवाल बुक्स द्वारा एजुकेशन में लाई जा रही क्वालिटी का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा।
कोलकाता बुक फेयर और ओसवाल बुक्स के लंबे संबंध के बारे में ओसवाल बुक्स के सीईओ, प्रशांत जैन ने कहा, ‘‘इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर का हमारे दिलों में खास स्थान है। यहाँ सालों से स्टूडेंट्स और पैरेंट्स से हमें बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। वो हमारी किताबों से प्रेम और उनमें भरोसा करते हैं। इस साल हम अपने बेस्टसेलर और कुछ नई प्रकाशित किताबें लेकर आए हैं। ये किताबें स्टूडेंट्स के एकेडेमिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएंगी।’’