December 22, 2024

सिक्योरिटी लीडरशिप समिट 2024: सिक्योरिटी के भविष्य की शुरुआत

नई दिल्ली कैप्सी और एपीडीआई 19वीं सिक्योरिटी लीडरशिप समिट 2024 का आयोजन कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण ईवेंट में सर्वोच्च नेतृत्वकर्ता, नीति निर्माता और औद्योगिक विशेषज्ञ सिक्योरिटी के भविष्य और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ इसके संबंध के बारे में चर्चा करते हैं। यह समिट 21 और 22 नवंबर, 2024 को पीएचडी हाउस, नई दिल्ली में आयोजित होगी।

इस समिट में श्री जुअल ओराम, माननीय मंत्री, जनजातीय मामले मंत्रालय और जनरल (डॉ.) वी के सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम (रिटायर्ड), पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल एम यू नायर, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक (एनसीएससी), भारत सरकार करेंगे।

जनरल (डॉ.) वी के सिंह कैप्सी का ‘‘सुरक्षित भारत – विकसित भारत 2047’’ दस्तावेज जारी करेंगे, जिसमें सिक्योरिटी सेवाओं, महिला सुरक्षा, अंतर्राष्ट्रीय प्राईवेट जाँच-पड़ताल में एआई की भूमिका और पुलिस की रणनीतियों के साथ प्राईवेट सिक्योरिटी को शामिल करने जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। श्री जुअल ओराम एडैप्टिव सिक्योरिटी मॉडल के निर्माण में पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशिप्स पर चर्चा करेंगे वहीं लेफ्टिनेंट जनरल एम यू नायर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एआई और ड्रोन जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी के तालमेल के बारे में रणनीतिक जानकारी देंगे।

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) (आईएएस) श्री देवेश चंद्र श्रीवास्तव महिला सुरक्षा पर पैनल वार्ता की अध्यक्षता करेंगे।

इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे, जिनमें डॉ. सत्य पाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री; डॉ. शमशेर सिंह, आईपीएस, पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), गुजरात; लेफ्टिनेंट जनरल ए बी शिवाने (रिटायर्ड); श्री रजनीश गुप्ता, आईपीएस, संयुक्त पुलिस आयुक्त / आईएफएसओ, विशेष प्रकोष्ठ; श्री एसएस श्रीवास्तव, आईपीएस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सह नियंत्रण प्राधिकारी, पंजाब; डॉ. ओंकार शर्मा, एडवाइज़र – श्रम मंत्रालय; श्री सोमेश गोयल (रिटायर्ड), पूर्व डीजीपी हिमाचल प्रदेश; श्री वी के भवरा आईपीएस (रिटायर्ड), पूर्व पुलिस महानिदेशक, पंजाब; श्री अनिल प्रथम आईपीएस (रिटायर्ड), पूर्व पुलिस महानिदेशक, पुलिस सुधार, गुजरात और भारतीय सेना, दिल्ली पुलिस, और ग्लोबल सिक्योरिटी संगठनों के मुख्य प्रतिनिधि शामिल हैं। मुख्य अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं में एसोसिएशन ऑफ ब्रिटिश इन्वेस्टिगेटर्स के प्रेसिडेंट, श्री माइक लाकोर्टे और स्ट्रेटेजिक ग्रुप्स यूएसए एलएलसी के संस्थापक एवं सीईओ एंबेसडर (डॉ) सिल्वेस्टर ओकेरे शामिल हैं।

इस कार्यक्रम के बारे में कुँवर विक्रम सिंह, चेयरमैन, कैप्सी एवं एपीडीआई ने कहा, ‘‘यह समिट भविष्य की चुनौतियों के लिए भारत में सुरक्षा की तैयारी के लिए हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। हमारे विज़न, ‘सुरक्षित भारत – विकसित भारत 2047’ में सभी की सुरक्षा और प्रगति के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और एडैप्टिव लीडरशिप का इंटीग्रेशन शामिल है।’’ उन्होंने देश के सुरक्षा ढांचे में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए डीजीसीए के दिशानिर्देशों के अनुरूप एक लाख ड्रोन वॉरियर्स को प्रशिक्षित करने के कैप्सी के अभियान की घोषणा भी की।

पैनल ने राज्य पुलिस और अन्य हितधारकों के सहयोग से सभी महत्वपूर्ण शहरों में सिटी सिक्योरिटी काउंसिल्स की स्थापना के रोडमैप पर भी चर्चा की। इस चर्चा की अध्यक्षता श्री भगवान शंकर, आईएएस (रिटायर्ड), पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव, सिक्किम सरकार, पूर्व संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय ने की।

सिक्योरिटी लीडरशिप समिट 2024 में गहन वार्ता और नेटवर्किंग के अवसरों के साथ कार्रवाई योग्य परिणाम प्राप्त होंगे, जो सिक्योरिटी उद्योग के भविष्य को आकार देकर सुरक्षित और प्रगतिशील भारत के निर्माण में योगदान देंगे।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed