आपकी भाषा में जवाबः अमेज़न क्यू डेवलपर में मिलेगी ज्यादा भाषाओं की सपोर्ट

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की दुनिया तेजी से ग्लोबल हो रही है। इसलिए ऐसे टूल्स बहुत आवश्यक होते जा रहे हैं, जो कई भाषाओं को सपोर्ट करते हों। आज मुझे अमेज़न क्यू डेवलपर में ज्यादा भाषाओं की सपोर्ट की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। अमेज़न क्यू डेवलपर पूरी दुनिया में डेवलपर्स द्वारा आर्किटेक्चर पर बातचीत करने, डॉक्युमेंटेशन बनाने, इंटरफेस डिज़ाईन करने तथा एप्लीकेशंस का निर्माण करने के लिए एक शक्तिशाली प्लेटफॉर्म है और इस पोस्ट में मैं हाल ही में अमेज़न क्यू डेवलपर में हुए लैंग्वेज़ सपोर्ट के विस्तार की खोजबीन करूंगा।

प्रोग्रामिंग में सबसे ज्यादा उपयोग इंग्लिश भाषा का होता है। आधुनिक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में कोड के अलावा भी बहुत कुछ शामिल है। पूरे विश्व के डेवलपर्स आर्किटेक्चर के निर्णयों के बारे में बातचीत करने, डॉक्युमेंटेशन बनाने, यूज़र इंटरफेस डिज़ाईन करने, और पूरे विश्व के ग्राहकों सेवाएं देने वाली एप्लीकेशंस बनाने के लिए अमेज़न क्यू डेवलपर का उपयोग करते हैं। लैंग्वेज़ सपोर्ट के विस्तार के बाद अब डेवलपर्स अमेज़न क्यू डेवलपर की मदद से जटिल तकनीकी सिद्धांतों के बारे में ज्यादा स्वाभाविक और सरल बातचीत अपनी खुद की भाषा में कर सकेंगे, फिर चाहे उन्हें सिस्टम आर्किटेक्चर का डिज़ाईन करना हो, डॉक्युमेंट बनाने हों या फिर एप्लीकेशन लोकलाईज़ेशन की रणनीतियों की योजना बनाना हो।

ज्यादा भाषाओं में लैंग्वेज़ सपोर्ट की ताकत अगली इमेज में प्रदर्शित होती है, जिसमें मैंने एक ही कंटेनर होस्टिंग सवाल इंग्लिशन, चाईनीज़, हिंदी और स्पेनिश भाषाओं में पूछा। अमेज़न क्यू डेवलपर न केवल इन भाषाओं में संपूर्ण जवाब देता है, बल्कि भाषा की बारीकियों के प्रति अनूकूलित होकर तकनीकी सटीकता भी प्रदान करता है। साथ ही, क्यू डेवलपर यूज़र की अपनी भाषा में अगले सवालों और उत्तरों का सुझाव देता है, जिससे पूरी दुनिया के डेवलपर्स के लिए ज्यादा इन्ट्यूटिव अनुभव सुनिश्चित होता है। किसी भी भाषा में बातचीत के इतने सरल प्रवाह से डेवलपर का फोकस और फ्लो बना रहता है और लगातार अनुवाद करके मानसिक तनाव बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ती।

ज्यादा भाषाओं की सपोर्ट इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट (आईडीई) और कमांड लाईन इंटरफेस (सीएलआई) में उपलब्ध है। जल्द ही यह सपोर्ट एडब्लूएस मैनेजमेंट कंसोल में भी उपलब्ध हो जाएगी।

माई आईडीई में चैट, इनलाईन चैट, इनलाईन सजेस्शन, एजेंट्स आदि अब ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करते हैं। अगले उदाहरण में मैंने फ्रेंच भाषा में क्यूडेवलपर से मेरे कोड में टीसडॉक्स कमेंट डालने को कहने के लिए इनलाईन चैट का उपयोग किया है। आप देख सकते हैं कि क्यू डेवलपर ने विधि का डॉक्युमेंट तैयार करते हुए फ्रेंच भाषा में कमेंट डाल दिए।

चाहे सियोल में बैठा डेवलपर कोरियन में डॉक्युमेंट लिख रहा हो, मैड्रिड में स्थित स्टार्टअप स्पैनिश में आर्किटेक्चर का विश्लेषण कर रहा हो, या ब्राजील की टीम पुर्तगाली में बातचीत कर रही हो, अमेज़न क्यू डेवलपर अब आपके हर काम में आपकी अपनी भाषा में सहयोग देने के लिए तैयार है। ज्यादा भाषाओं की सपोर्ट यूज़र्स को आज से निशुल्क और प्रो टियर के रूप में उपलब्ध है। अमेज़न क्यू डेवलपर के साथ काम करना आज से ही शुरू कीजिए, और अपना फीडबैक दीजिए। हम मिलकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए एक ज्यादा समावेशी और सुलभ भविष्य बना रहे हैं।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed